
ST.News Desk

नई दिल्ली: विद्युत मंत्रालय के अधीन महारत्न कंपनी REC लिमिटेड को गर्व है कि इसके महाप्रबंधक (वित्त) श्री अवनीश कुमार भारती को ट्रेजरी प्रबंधन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य, रणनीतिक दृष्टिकोण और प्रभावशाली नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित ICPA Treasury Excellence Award से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान नेशनल फाइनेंस कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2026 के दौरान नई दिल्ली के प्रतिष्ठित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। श्री भारती को यह पुरस्कार पूर्व विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी और पूर्व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा वित्त, बैंकिंग और नीति निर्माण क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।
ICPA Treasury Excellence Award को वित्तीय जगत के सबसे सम्मानित पुरस्कारों में गिना जाता है। यह पुरस्कार उन पेशेवरों को प्रदान किया जाता है, जो ट्रेजरी और वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में असाधारण विशेषज्ञता, दूरदर्शी रणनीति और प्रभावी नेतृत्व का प्रदर्शन करते हैं।
REC लिमिटेड ने कहा कि यह सम्मान कंपनी की मजबूत वित्तीय प्रबंधन संस्कृति और पेशेवर उत्कृष्टता को दर्शाता है। REC भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करती रहेगी, जो भारत के वित्तीय और ऊर्जा क्षेत्र के इकोसिस्टम को और सशक्त बनाते हैं।
REC लिमिटेड के बारे में REC लिमिटेड, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में एक ‘महारत्न’ कंपनी है। यह आरबीआई के साथ नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC), पब्लिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (PFI) और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग कंपनी (IFC) के रूप में पंजीकृत है। REC देश के संपूर्ण पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर—जैसे उत्पादन, ट्रांसमिशन, वितरण, नवीकरणीय ऊर्जा और नई तकनीकों (इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी स्टोरेज, पंप स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया) को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।
इसके अलावा REC ने हाल के वर्षों में नॉन-पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी विस्तार किया है, जिसमें सड़क एवं एक्सप्रेसवे, मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, आईटी कम्युनिकेशन, सामाजिक एवं व्यावसायिक अवसंरचना (शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल), बंदरगाह और स्टील, रिफाइनरी जैसे क्षेत्रों में इलेक्ट्रो-मैकेनिकल (E&M) परियोजनाएं शामिल हैं।

