
ST.News Desk

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी से हिमयुग जैसे हालात बन गए हैं। चारों ओर बर्फ की चादर बिछ चुकी है और लोखंडी क्षेत्र से सामने आई ताजा तस्वीरें बर्फ के इस कहर की गवाही दे रही हैं। चकराता के सबसे ऊंचे इलाकों में प्रकृति ने ऐसा सफेद कहर बरपाया है कि पूरा क्षेत्र मानो हिमयुग में तब्दील हो गया है।
लगातार हुई बर्फबारी के चलते जमीन पर 3 से 4 फीट तक मोटी बर्फ की परत जम गई है। इसका असर यह हुआ है कि जहां जो था, वहीं थम गया। स्थानीय लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं और मुख्यालय से ऊंचाई वाले इलाकों का संपर्क पूरी तरह कट गया है।
बर्फबारी ने एक ओर इलाके की खूबसूरती को चार-चांद लगा दिए हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। हालात ऐसे हैं कि लोग घरों से बाहर निकलने में असहाय हैं और जरूरी सामान को लेकर चिंता सताने लगी है। जो लोग कुछ दिन पहले तक बर्फबारी को नेमत मान रहे थे, अब वही इसे आफत मानने लगे हैं।
इस बीच स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है और हालात पर नजर बनाए हुए है। हालांकि मौसम का मिजाज संकेत दे रहा है कि आने वाले घंटों में स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है, जिससे चकराता पहुंचने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों की परेशानियां और बढ़ने की आशंका है।

