नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया। मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में भी राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाई है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया था। मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना के साथ आइए हम अपनी डीपी को बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।
Related Posts
तीसरे चरण में सात मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद; शाह, सिंधिया और रुपाला की सीटों पर कितनी वोटिंग?
Spread the loveलोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान आज खत्म हो गया है। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर लोग वोट डाले गए हैं। सूरत सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं, अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट का मतदान अब तीसरे की जगह छठे चरण […]
प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक, सभी ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया
Spread the loveST.News Desk : रतन टाटा के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक सभी ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें भारतीय व्यापारिक घरानों में सबसे अधिक प्रशंसा का पात्र बताया और कहा कि रतन टाटा ने भारतीय उद्योग पर […]
तमांग ने राज्यपाल से मुलाकात कर नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया
Spread the loveगंगटोक। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात कर खुद को विधायक दल का नेता चुनने संबंधी एसकेएम के नवविर्वाचित विधायकों द्वारा पारित प्रस्ताव उन्हें सौंपा और अगली सरकार के गठन का दावा पेश किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राजभवन में राज्यपाल से […]