एक बार फिर से प्रशांत किशोर ने जबरदस्त तरीके से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार के बाहर के यात्राओं को वह गंभीर रूप से नहीं लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपने बंगाल पर मेरा ट्वीट देखा होगा। मैंने तब दावा किया था कि बंगाल में भाजपा के 100 सीट नहीं आएगी और वह सच हुआ। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू को भी चुनौती दे दी।
JDU का भविष्य नहीं
प्रशांत किशोर ने साफ तौर पर कहा कि चाहे जो कर लें, आज मैं लिखकर दे रहा हूं कि लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जातियों को 5 सीट भी नहीं आने वाली है। इसको लेकर उन्होंने अपना तर्क भी दिया। प्रशांत किशोर ने बताया कि जदयू का जमीन पर कोई अस्तित्व नहीं बचा है। संगठन नहीं है और नेता भी नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जदयू की कोई छवि नहीं है। ऐसे में पार्टी को कौन वोट देगा? उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव फिलहाल अभी दूर है लेकिन मैं अभी सब के बारे में नहीं बता सकता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जदयू का कोई भविष्य नहीं है। जदयू पार्टी का अंतिम काल चल रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने हीं अपनी पार्टी का क्रियाकर्म कर दिया है। अब उनको जदयू की जरूरत नहीं है।
पहले भी साधा था निशाना
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बस नीतीश कुमार को इतनी जरूरत है कि हम मुख्यमंत्री बने रहे चाहे पार्टी में कोई काम हो या ना हो। इससे पहले अपने बयान में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं भी बिहार का लड़का हूं। चुनाव इतनी मजबूती से लड़वाऊंगा कि लालू-नीतीश जैसे नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मुझे धकियाना इनके बस की बात नहीं। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि जन सुराज व्यवस्था को अगर हम नहीं बनाएंगे लोग यही कहेंगे कि प्रशांत किशोर गांव और प्रखंडों में घूम रहे हैं। इनकी तो कोई ताकत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव और भाजपा के लोग धकिया नहीं सकते हैं।