crossorigin="anonymous"> चाईबासा जेल में बंद अपराधी अमन साहू को पलामू जेल किया जायेगा शिफ्ट - Sanchar Times

चाईबासा जेल में बंद अपराधी अमन साहू को पलामू जेल किया जायेगा शिफ्ट

Spread the love

रांची : चाईबासा जेल में बंद अपराधी अमन साहू को पलामू जेल शिफ्ट किया जायेगा. इसको लेकर आदेश जारी कर दी गयी है. दरअसल पुलिस संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में हर तीन से चार महीने में अमन साव को दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाना है. इसलिए अमन साव को चाईबासा जेल से पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. इससे पहले बीते 20 अगस्त को अमन साहू को दुमका जेल से चाईबासा जेल शिफ्ट किया गया था.

बता दें कि कोयला कारोबारी संगठित आपराधिक गिरोहों के निशाने पर हैं. राज्य के रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और लातेहार सहित अन्य जिलों के कोयला कारोबारियों को लगातार धमकियां मिल रही है. इससे सभी दहशत में हैं. अगर कोयला कारोबारी धमकी को नजरअंदाज कर रहे हैं तो उनपर गोलियां चल रही हैं.

डीजीपी के आदेश के बाद एटीएस और सीआईडी संयुक्त रूप से अमन साहू गिरोह पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. अमन साव और उसके गैंग की गतिविधियों की समीक्षा के बाद पाया गया कि अमन साव ने गिरिडीह के एक व्यक्ति के पते पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड हासिल किया. उस सिम कार्ड का इस्तेमाल दुमका जेल से किया जा रहा था.


Spread the love