पिथौरागढ़ की जनसभा को मोदी ने किया संबोधित
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले पांच वर्षो में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सुदूर पहाड़ों और देश के कोने-कोने में रहने वाले लोगों की भी उनकी सरकार ने चिंता की। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ पांच वर्षो में देश भर में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बात पर दुनिया अचरज कर रही है। उन्होंने कहा कि इनमें से बहुत से लोग आपकी तरह ही पहाड़ों में, सुदूर इलाकों में रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘ये साढ़े 13 करोड़ लोग इस बात का उदाहरण हैं कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है ।’ मोदी ने कहा कि पहले नारा दिया जाता था कि गरीबी हटाओ, मतलब आप हट जाओ। उन्होंने कहा, ‘अब मोदी कह रहा है कि हम मिलकर गरीबी हटाकर रहेंगे। हम जिम्मेदारी लेते हैं।’ उत्तराखंड के सामथ्र्य को अद्भुत और अतुलनीय बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले उन्हें बाबा केदार के चरणों में बैठकर विास हुआ था कि यह दशक उत्तराखंड का है और आज आदि कैलाश के चरणों में बैठकर फिर विास हुआ है कि उत्तराखंड विकास की नई उंचाइ पर पहुंचेगा ।