crossorigin="anonymous"> अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने Sri Devi की ‘बेदाग कॉमिक टाइमिंग’ की जमकर की तारीफ - Sanchar Times

अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने Sri Devi की ‘बेदाग कॉमिक टाइमिंग’ की जमकर की तारीफ

Spread the love

शो ‘मे आई कम इन मैडम’ में भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की जमकर तारीफ की। अभिनेत्री ने कॉमेडी शैली पर भी खुलकर बात की। अपनी कॉमेडी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, मुझे सिचुएशनल और नेचुरल कॉमेडी पसंद है। मुझे फूहड़ या अत्यधिक शारीरिक कॉमेडी पसंद नहीं है। मैं ऐसी कॉमेडी को प्राथमिकता देती हूं जो स्थिति से स्वाभाविक रूप से उभरती है। उन्होंने बताया कि सिटकॉम के प्रति उनका विशेष झुकाव है क्योंकि वे रोजमर्रा की स्थितियों से हास्य लाते हैं और दर्शकों से जुड़ते हैं। नेहा ने कहा, इसके अलावा इंडस्ट्री में महिला कॉमेडी कलाकारों के प्रतिनिधित्व की कमी है, जबकि महिला स्टैंड-अप कॉमेडियन की संख्या बढ़ रही है। ईमानदारी से कहूं तो, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास कॉमेडी शैली में अभिनय करने वाली बहुत कम अभिनेत्रियां हैं। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद करते हुए नेहा ने कहा, श्रीदेवी आज भी हमारे दिलों में जीवित हैं। श्रीदेवी की कॉमिक टाइ¨मग बेदाग थी और उनका आकषर्ण दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में कभी असफल नहीं हुआ।


Spread the love