crossorigin="anonymous"> इजराइल पर लड़ाई पर ‘अल्प विराम’ का दबाव बढ़ा - Sanchar Times

इजराइल पर लड़ाई पर ‘अल्प विराम’ का दबाव बढ़ा

Spread the love

हमास के आतंकवादियों के साथ लड़ रहे इस्रइली सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को गाजा सिटी की घेराबंदी करने के बीच युद्ध में मारे गए फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़कर 9,000 हो गई। अमेरिका और अरब के नेताओं ने इस्रइल पर गाजा की घेराबंदी में ढील देने और नागरिकों की मदद के लिए कम से कम कुछ समय के लिए युद्ध में विराम देने का दबाव बढ़ाया है।
हमास के भीषण हमले के करीब चार हफ्ते बाद इस्रइल का हमास आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध जारी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मानवीय सहायता आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए युद्ध में ‘अल्प विराम’ की सलाह दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ¨ब्लकन वार्ता के लिए इस्रइल और जॉर्डन की यात्रा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य फिलिस्तीन के लिए सहायता आपूर्ति की अनुमति और विदेशी नागरिकों एवं घायलों की निकासी का मार्ग प्रशस्त करना है। पिछले दो दिनों में करीब 800 लोग वहां से निकले हैं।
इस्रइल ने बाइडन के सुझाव पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उसके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने बृहस्पतिवार को कहा, हम आगे बढ रहे हैं। हमें कोई रोक नहीं सकता। अमेरिका के सहयोगियों सहित अरब देशों ने युद्ध को लेकर चिंता जताई है। जॉर्डन ने इस्रइल से अपना राजदूत बुला लिया है और युद्ध रुकने तक इस्रइल के राजदूत को देश से बाहर रहने को कहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिका आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका आम संघर्ष विराम की दिशा में बढ़ने की बात नहीं कर रहा, लेकिन ‘कुछ समय के लिए इसमें विराम’ देना चाहिए। बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि दोहरी नागरिकता वाले 74 अमेरिकी नागरिकों ने गाजा पट्टी छोड़ दी है। उन्होंने इस्रइल-हमास युद्ध के संबंध में इस्रइल और जॉर्डन के नेताओं के साथ परामर्श के लिए अपने शीर्ष राजनयिक को पश्चिम एशिया में भेजा है।


Spread the love