भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज की शुरुआत रविवार 10 दिसंबर से होने वाली है। T20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाना है। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने उतर रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले की बात की जाए तो मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से होगी। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की गई जीत की लाई को बरकरार रखें और वैसा ही खेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दिखाएं।
दोनों टीमों को बात करें तो भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी शानदार रहा है। जानकारी के मुताबिक मैच के दौरान डरबन में तेज बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। शाम के समय डरबन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। T20 मैच के दौरान 75 फ़ीसदी बारिश के आसार भी बने हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की तीन मातु की T20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है।
ऐसे देख सकेंगे मैच
T20 सीरीज का पहला मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा जिसे फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी की जाएगी। Disney+ हॉटस्टार पर कई भाषाओं में फंस मैच देख सकेंगे।
जीत से बढ़ा टीम का मनोबल
सूर्यकुमार यादव ने रविवार को स्वीकार किया कि विश्व कप फाइनल में मिली निराशाजनक हार को भुलाना काफी मुश्किल है लेकिन भारतीय कप्तान ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मिली जीत को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली करार दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले घरेलू मैदान पर पांच मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी। सूर्यकुमार चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रहे हैं।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसेन (पहला और दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।