हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की बेंच ने विजेता कंस्ट्रक्शन की याचिका को स्वीकार करते हुए बिल्डिंग कॉर्पोरेशन का आदेश खारिज कर दिया है. दरअसल रिम्स परिसर में पाँच सौ कमरे का बॉयज हॉस्टल और पाँच सौ कमरों का गर्ल हॉस्टल बनाने का टेंडर मिला था. जिसके निर्माण में देर हुई. काम पूरा नहीं होने के कारण टेंडर खत्म करते हुए जमा राशि जब्त कर ली गई थी. जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया कि काम लगभग पूरा कर लिया गया है इसलिए टेंडर खत्म करने का कोई औचित्य नहीं है. झारखंड बिल्डिंग कॉर्पोरेशन को पूरा किए गए काम का आकलन करने का निर्देश दिया था. अदालत ने अपने फ़ैसले में कहा कि जब लगभग काम पूरा हो चुका है तो बचे हुए काम के लिए दुबारा टेंडर करने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान होगा. इसके साथ ही अदालत ने विजेता कंस्ट्रक्शन को यह निर्देश दिया है कि बचा हुआ काम किसी भी परिस्थिति में 31 जनवरी 2024 तक पूरा करे. इस मामले में विजेता कंस्ट्रक्शन की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस की.
Related Posts
झारखंड : झामुमो गठबंधन सरकार के विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी
Spread the loveझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता दिख रहा है। उनके इस्तीफे के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त और भाजपा की तरफ से प्रलोभन देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों ने कहा है कि झामुमो के साथ-साथ गठबंधन में शामिल दूसरे दलों के विधायकों को राज्य से […]
लालू प्रसाद यादव ने की I.N.D.I.A. गठबंधन को विजयी बनाने की प्रार्थना, मोदी को सत्ता से हटाने की लगाई अर्जी
Spread the loveरांची, संचारटाइम्स.न्यूज़ डिजिटल डेस्क : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना करने के बाद मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, “हमने भगवान से देश में बदलाव लाने और I.N.D.I.A. गठबंधन को विजयी […]
झारखंड: दुमका कांड के बाद विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने की पहल, पुलिस भी तैयार; हाईकोर्ट में SOP मसौदा पेश
Spread the loveझारखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य में आने वाले विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का मसौदा उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश चन्द्रशेखर और न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की पीठ इस संबंध में एक याचिका पर सुनवाई कर रही है, क्योंकि राज्य सरकार ने उल्लेख किया […]