लातेहार पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है. इसके तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कई जगहों पर बेरेकेडिंग की गयी है. सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते नहीं पाये जाने पर पुलिस वाहनों को जब्त कर सूची अदालत में पेश कर रही है. इधर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन भी खुद सड़क पर उतरकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील
एसपी ने थाना प्रभारी आशुतोष कुमार को निर्देश दिया कि जो चालक हेलमेट नहीं पहने या यातायात नियमों का पालन नहीं करे, उसके वाहन को जब्त कर सूची अदालत में पेश करें. एसपी ने कहा कि यह अभियान आपकी सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है. हेलमेट लगाने से दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा बहुत कम हो सकता है. एसपी ने जिला वासियों से यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की है.