crossorigin="anonymous"> पलामू : प्रेम जाल में फंसा किया यौन शोषण, शादी के लिए मांगे 10 लाख, पहुंचा जेल - Sanchar Times

पलामू : प्रेम जाल में फंसा किया यौन शोषण, शादी के लिए मांगे 10 लाख, पहुंचा जेल

Spread the love

तरहसी थाना क्षेत्र में व्हाट्सएप के माध्यम से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर उसका छह माह से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवक शादी का प्रलोभन देकर किशोरी का यौन शोषण कर रहा था. इसको लेकर तरहसी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ तरहसी थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिक अभियुक्त धीरज मेहता, उम्र 22 वर्ष, पिता सुदेश्वर मेहता, ग्राम बसु, थाना पड़वा, जिला, पलामू का रहनेवाला है.


पुलिस के अनुसार 6 माह पहले डालटनगंज में इंटर की पढ़ाई करने के दौरान तरहसी थाना क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत क्षेत्र की 15 वर्षीय छात्रा को धीरज मेहता ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर 6 माह तक यौन शोषण किया. इस क्रम में शादी करने के लिए 10 लाख रुपए का डिमांड किया. पैसे नहीं देने पर किशोरी के परिजनों को शादी नहीं करने की धमकी दी. इसके बाद 22 दिसंबर को मामला दर्ज कराया गया और 23 दिसंबर को आरोपी युवक को नावा जयपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आरोपी युवक भी पढ़ाई कर रहा था. इस अभियान में थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान और पुलिस अवर निरीक्षक भोला राणा के साथ सशस्त्र बल शामिल थे.


Spread the love