गैंगस्टर प्रिंस के कुनबे को समाप्त करने में पुलिस महकमा ने अपनी एड़ी चोटी लगा दी है. जगह-जगह पर एटीएस की टीम छापेमारी कर रही है. वहीं प्रिंस के गुर्गे पर भी पुलिस लगाम लगा रही है. इधर एटीएस की सूची में सबसे अधिक जमीन का धंधा करनेवाले कारोबारी पर भी पुलिस की पैनी नजर है.
वैसे जमीन कारोबारी जो प्रिंस खान को पहले से मदद करते आ रहे हैं, उनकी एटीएस को तलाश है. एटीएस की सूची में वासेपुर शमशेर नगर, पांडरपाला तथा भूली इलाके के कुछ नये पुराने चेहरे हैं. प्रिंस खान गैंग की धरपकड़ के लिए साइबर क्राइम के कुछ विशेषज्ञों को लगाया गया है. पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि जल्द ही प्रिंस खान व उसके कुछ गुर्गों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई दिखेगी. गैंगस्टर प्रिंस खान व उसके भाई गोपी खान की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस मुख्यालय ने प्रिंस खान पर पचास हजार के इनाम की भी घोषणा की है. वहीं गोपी खान के लिए 40 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है.