मेरा तो सबकुछ उजड़ गया. दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनका लालन-पालन कैसे होगा, कुछ समझ नहीं आ रहा है. मेरे पति के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा हो. उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा था. यह बातें अपराधियों के हमले में जान गंवाने वाले कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव की बेवा प्रीति वर्मा ने कही. प्रीति ने कहा कि घटना के 12 दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी. पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड की वजह का खुलासा करे और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाये.
अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे
रांची पुलिस के एक आलाधिकारी ने बताया कि कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव हत्याकांड में पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. अपराधियों की कुंडली पुलिस के पास आ गई है. अपराधी भागे-भागे फिर रहे हैं, मगर पुलिस जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजेगी. एक दो दिन में मामले का खुलासा हो सकता है.
बता दें कि बीते 11 दिसंबर को रात करीब नौ बजे रातू रोड के लाहकोठी में कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद भी गोपाल ने हिम्मत नहीं हारी और अपराधियों से भिड़ गये थे. अपराधियों की पिस्टल छीनकर गाड़ी की डिक्की में रख लिया था. मगर अपराधियों ने पिस्टल छीने जाने के बाद गोपाल पर चाकू से हमला कर दिया था. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां बीते 14 दिसंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया था. डॉक्टरों ने बताया था कि गोली तो निकाल दी गई थी, मगर चाकू से उनके मल-मूत्र की नली कट गई थी. उसे जोड़ भी दिया था, मगर उनकी जान नहीं बच सकी. दिवंगत व्यवसायी गोपाल श्रीवास्तव का घर रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर 1 में पूर्व पार्षद अशोक यादव के घर के पास है.