नई दिल्ली नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए साल के पहले दिन सोमवार को दिल्ली की सड़कों से लेकर पर्यटक स्थलों पर ऐसी भीड़ उमड़ी की दिल्ली की रफ्तार थम सी गई। मेट्रो ट्रेन में भी नये साल को सेलिब्रेट करने वालों की ऐसी भीड़ उमड़ी की ट्रेन के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। मेट्रो स्टेशनों पर शाम के वक्त तो और बुरा हाल था। मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों के प्रवेश करने के लिए यात्रियों की कतार लगी हुई थी। यह स्थिति देर रात तक बनी हुई थी।
न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर कनॉट प्लेस, चिड़ियाघर, पुराना किला, लाल किला समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर आज जबरदस्त भीड़ भाड़ देखने को मिली। दोपहर से ही इन स्थानों पर पर्यटकों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई थी और शाम होते-होते इन जगहों पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। शाम को जब सड़कों पर वाहनों की जाम लग गयी तो लोगों ने मेट्रो स्टेशनों का रुख किया। इससे शाम के समय कार्यालय से घर जाने वाले लोगों के साथ-साथ पर्यटकों की भीड़ ने दिल्ली मेट्रो के अंदर का नजारा बदल कर रख दिया।
मेट्रो कोच के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जबकि सड़कों पर जाम की वजह से अपनी वाहनों से यात्रा करने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे।
वहीं दूसरी ओर आज पर्ययकों की भीड़ दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बने मॉल में भी देखने को मिला। इन मॉल्स में युवाओं की भीड़ ज्यादा थी। जबकि कनाट प्लेस के हनुमान मंदिर, गुरूद्वारा आदि में भी जबरदस्त भीड़ भाड़ रही है। झंडेबाला मंदिर, कालका जी मंदिर, छतरपुर मंदिर आदि में सुबह से लेकर देर रात तक भीड़ भाड़ रही। पूरी दिल्ली, द्वारका, राजौरी गार्डेन, साकेत आदि के मॉल्स में जबरदस्त भीड़ देखने को मिला।
झंडेवालान मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब नव वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को झंडेवालान मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रात: पांच बजे मंदिर का कपाट खुलते ही जयकारे लगाते हजारों भक्तों की भीड़ मां का दर्शन करने लगी। मंदिर के अतिरिक्त प्रबंधक रवींद्र गोयल ने बताया कि 65 हजार से अधिक भक्तों ने मां के दर्शन किए। भक्तों को निकासी द्वार पर प्रसाद दिया जा रहा था। यही हाल अक्षरधाम, कालका जी मंदिर, श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर, छतरपुर आदि मंदिरों में रहा।