crossorigin="anonymous"> भागलपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी, दामाद और नतिनी को गोली मारी - Sanchar Times

भागलपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी, दामाद और नतिनी को गोली मारी

Spread the love

बिहार में दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. बेखौफ अपराधी लगातार हत्या के वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित नवटोलिया गांव का है, जहां अपराधियों ने पति, पत्नी और उसके दो साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान चंदन कुमार, उनकी पत्नी चांदनी कुमारी और दो साल की बच्ची रौशनी कुमारी के रूप में हुई है. ट्रिपल मर्डर की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बताया जा रहा है कि चंदन और चांदनी ने 2021 में घर वालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. लड़की के घरवालों को यह शादी मंजूर नहीं थी. जिसकी वजह से चंदनी के पिता अपनी बेटी और दामाद से नाराज थे. मंगलवार शाम पिता ने बेटी और दामाद को देखकर आग बबूला हो गये और दोनों को लोहे के रॉड से मारने लगे. इसके बाद चांदनी का भाई आया और बंदूक निकालकर बहन, बहनोई और भगीनी को मौत के घात उतार दिया.घटना को अंजाम देने के बाद चांदनी के घरवाले फरार है. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


Spread the love