छतरपुर की बीजेपी विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज भुइयां की गाड़ी पर पथराव मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम अन्य लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि छतरपुर में मंगलवार को हिट एंड रन कानून के संशोधन के विरोध में कुछ ट्रक चालकों ने करीब पांच घंटे तक NH-98 जाम रखा. सूचना पाकर छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार जाम हटाने गये तो भीड़ ने एसडीपीओ के एंटी लैंड माइंस समेत कई गाड़ियों पर हमला कर दिया. इस दौरान उसी रास्ते से भाजपा विधायक और पूर्व सांसद मनोज कुमार भी गुजर रहे थे. तो ड्राइवरों ने उनकी गाड़ी पर भी पथराव कर दिया. विधायक और पूर्व सांसद दोनों जान बचाकर वहां से भागे. इस घटना में पुष्पा देवी के दो अंगरक्षक भी जख्मी हो गये. वहीं विधायक की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने लोगों की पहचान कर छापेमारी की और 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया