नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आप विधायक प्रकाश जारवाल के मामले में पार्टी नेतृत्व पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है। भाजपा नेताओं ने साझा संवाददाता सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल से विधायक को पार्टी से निकालने एवं पीड़ित डाक्टर परिवार से मांगी मांगने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल शुरू से ही अपने विधायक का बचाव करते रहे हैं। इस मौके पर पार्टी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर एवं विक्रम मित्तल भी थे।
प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि केजरीवाल के विधायक प्रकाश जारवाल हत्या के एक मामले में दोषी साबित हो चुके हैं। जबकि अरविंद केजरीवाल उन्हें क्लीन चिट देते रहे हैं। एक बार फिर उनका काला चेहरा दिल्ली वालों के सामने आ गया है। इससे साबित होता है कि आप के नेता केवल भ्रष्ट ही नहीं आपराधिक प्रवृत्ति के भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक प्रकाश जरवाल के संरक्षण में दक्षिणी दिल्ली में टैंकर माफिया का कारोबार चलता है।
2021 में उनके चुनाव क्षेत्र के एक डॉक्टर ने आत्महत्या की थी, डॉक्टर ने एक पत्र भी छोड़ा था। पत्र में डॉक्टर ने विधायक पर अपने आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसी आरोप पर वह जेल गए थे और फिलहाल जमानत पर हैं। भाजपा लगातार मुख्यमंत्री से विधायक प्रकाश जारवाल पर कार्रवाई की मांग करती रही है, लेकिन केजरीवाल अपने इस विधायक को नवरत्न कहकर क्लीन चिट देते रहे हैं। जारवाल का हत्या के मामले में दोषी करार होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त होना तय है। प्रदेश भाजपा ने मांग की है कि मुख्यमंत्रक्ष अविलंब प्रकाश जारवाल, अमानुतुल्लाह खान, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, सोमनाथ भारती, अखिलेश त्रिपाठी, संजीव झा को पार्टी से निष्कासित करें।