दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दायर की है। सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की गई है।
सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। इस मामले पर जस्टिस खन्ना की बेंच में फौरन सुनवाई की जा रही है। तीन जजों की स्पेशल बेंच ने इस मामले पर सुनवाई का फैसला किया है। गिरफ्तारी के खिलाफ जल्द सुनवाई की मांग आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई है। इस मामले पर अरविंद केजरीवाल द्वारा तत्काल सुनवाई की मांग को स्वीकार कर लिया गया है।