crossorigin="anonymous"> लालू जी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे पीएम मोदी : मीसा - Sanchar Times

लालू जी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे पीएम मोदी : मीसा

Spread the love

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार मीसा भारती ने पीएम नरेंद्र पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दामाद के लिए जमुई आए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री परिवारवाद पर बोल रहे थे लेकिन लालू प्रसाद ने इनके परिवार की लिस्ट जारी कर दी है। पीएम के नौकरी के बदले जमीन वाले बयान पर मीसा भारती ने कहा कि 1990 से उनके पीछे लोग लगे हैं। कोई भी लालू जी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह सब बातें करते हैं। उन्होंने कौन सा वादा पूरा किया। हम लोगों ने जो वादा किया वह बिहार में करके दिखाया है। हमें जब मौका मिला तो हमने जो कहा, वह करके दिखाया है। तेजस्वी यादव ने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी। महंगाई और बेरोजगारी को छुपाने के लिए परिवारवाद की बात प्रधानमंत्री करते हैं। जनता समझ चुकी है और सही समय पर इनका जवाब देगी। जो लोग चार सौ पार का नारा देख रहे हैं, उनकी काम को जनता देख रही है। उन्होंने रामकृपाल यादव पर जमकर हमला बोला और कहां थी एक उपलब्धि वह गिना दें फिर हमसे बात करें।

नित्यानंद राय बोले- इन चीजों के लिए प्रसिद्ध हैं लालू प्रसाद
लालू यादव के बात पर कोई विश्वास नहीं करता है। कोई भरोसा नहीं करता है। उनको लोगों ने काफी सालों से देखा है। वह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और घोटालों और अपराधियों को साथ रखने के लिए के लिए प्रसिद्ध हैं। महागठबंधन’ के सभी नेताओं ने मान लिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। वे जानते हैं, लोग उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों के साथ फिर से प्रधान मंत्री बनाएंगे। वे पीएम मोदी की लोकप्रियता से परेशान हैं।


Spread the love