crossorigin="anonymous"> ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली आज, सीएम धामी बोले- उनके आने से बहुत असर होगा - Sanchar Times

ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली आज, सीएम धामी बोले- उनके आने से बहुत असर होगा

Spread the love

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा कर रहा है। वहीं विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी दल पर जुमलों की सरकार होने का आरोप लगा रही है और उनका कहना है कि लोकतंत्र में जनता तय करेगी कि कौन कितनी सीटें जीतेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक है… पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लिए कई काम किए हैं… अनेक काम ऐसे हुए हैं जिसके बारे में लोग सोचते भी नहीं थे… लोकसभा की पांचों सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोग भारी बहुमत से हमें जिताएंगे… उनके आने का बहुत असर होगा।’


Spread the love