crossorigin="anonymous"> दुनिया की कोई ताकत 370 को नहीं कर सकती बहाल : मोदी - Sanchar Times

दुनिया की कोई ताकत 370 को नहीं कर सकती बहाल : मोदी

Spread the love

धुले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन पर जम्मू-कश्मीर से भारत का संविधान हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और साथ ही जोर देकर कहा कि दुनिया की कोई ताकत वहां अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकती। उन्होंने कांग्रेस पर एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने का भी आरोप लगाया और लोगों को एकजुट रहने के लिए आगाह किया। उन्होंने कहा, ‘एक हैं, तो सेफ (सुरक्षित) हैं।’

महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दलितों और आदिवासियों को भड़काने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन कोरी किताबों को संविधान के रूप में पेश कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को ‘पाकिस्तान के एजेंडे’ को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और अलगाववादियों की भाषा नहीं बोलनी चाहिए। मोदी ने कहा कि जब तक उन्हें लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है, तब तक विपक्ष का एजेंडा सफल नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में केवल (डॉ भीमराव) अंबेडकर के संविधान का पालन किया जाएगा। आपने टीवी पर देखा होगा कि कैसे जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को वापस लाने का प्रस्ताव रखा गया और जब भाजपा विधायकों ने विरोध किया, तो उन्हें बाहर निकाल दिया गया। देश और महाराष्ट्र को यह समझना चाहिए।’ मोदी ने कांग्रेस पर जातियों और समुदायों को बांटने का खतरनाक खेल खेलने का भी आरोप लगाया और कहा कि यदि अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी) और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) एकजुट रहेंगे तो कांग्रेस की राजनीति समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करना चाहती है और एससी, एसटी और ओबीसी की एकता को कमजोर करना चाहती है।


Spread the love