
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बेदा नहर के समीप अप मेन लाइन से रेलवे पुलिस ने एक 50 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है। महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से बतायी गयी है। आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार के अनुसार महिला की पहचान फजलगंज निवासी अयोध्या प्रसाद की पत्नी गुलाबो देवी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका पारिवारिक विवाद से परेशान थी। पारिवारिक कलह से ऊबकर आत्महत्या की संभावना जतायी जा रही है। शव का पोस्टमार्टम मुफस्सिल थाना की देख-रेख में सदर अस्पताल में कराया गया।

