crossorigin="anonymous"> Rohtas में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू, निष्पक्ष चुनाव की तैयारी तेज़ - Sanchar Times

Rohtas में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू, निष्पक्ष चुनाव की तैयारी तेज़

Spread the love

रिपोर्ट/हैदर अली संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रोहतास जिले में प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू हुआ है।
जिला मुख्यालय सासाराम के आदमपुर स्थित डीएवी स्कूल में बने प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन, मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची मिलान, तथा आचार संहिता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जा रही है।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि मतदान के दिन कोई त्रुटि न हो और मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।


Spread the love