
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

औरंगाबाद के RJD के सांसद अभय कुशवाहा सासाराम के तकिया मोहल्ले में पहुंचे और एक फरवरी को सासाराम की रहने वाली स्नेहा सिंह की वाराणसी में हुई संदिग्ध मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने यह आशंका व्यक्त की कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण, इस मामले को स्थानीय प्रशासन दबाने की कोशिश कर सकता है, ताकि पीएम के क्षेत्र की बदनामी से बचा जा सके।

बता दें कि एक फरवरी को सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले की 17 वर्षीय छात्रा स्नेहा सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी, जो वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में हुई थी। इस घटना के बाद मृतक के पैतृक गांव में नेताओं का लगातार दौरा हो रहा है, और सांसद अभय कुशवाहा भी इस सिलसिले में सासाराम पहुंचे थे।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस की भूमिका पर संदेह है और इस संबंध में वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिख चुके हैं। इसके अलावा, वह उत्तर प्रदेश के डीजीपी से भी बातचीत करेंगे।
इस मौके पर सांसद अभय कुशवाहा के साथ सासाराम के RJD के विधायक राजेश गुप्ता भी मौजूद थे।
