
एसडीएम व एएसपी ने अपने कार्यालय में अकस सदस्यों के साथ की बैठक
दिसंबर माह में होगा ऑल इंडिया नाटक, नृत्य, गीत प्रतियोगिता
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

दिसंबर में होने वाले ऑल इंडिया नाट्य प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक महोत्सव में अनुमंडल प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा। कार्यक्रम ऐतिहासिक को इसके लिए सभी तरह का प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें एसडीएम निलेश कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित अकस सदस्यों के साथ बैठक में कही। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन से बिहार में कला संस्कृति के विकास व बिहार का एक सकारात्मक संदेश देश भर में जाताझा है। लगातार अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित ऐसे आयोजन जिला ही नहीं राज्य व देश के लिए एक सकारात्मक संदेश व बिहार में विकसित कला संस्कृति का संदेश देता है।
एसडीएम द्वारा कार्यक्रम को लेकर मांगी गई पूर्ण जानकारी संस्था के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने दी।अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा की संस्था द्वारा आयोजित होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमों में देश के विभिन्न राज्यों समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेपाल व अन्य देश की टीमें भाग लेंगी। 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अखिल भारतीय नाट्य, गीत,नृत्य, पेंटिंग व ,नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता समेत अन्य कला- सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 26 से 29 दिसंबर तक प्रतिदिन दिन में गीत, संगीत, नृत्य, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जबकि प्रतिदिन शाम से देर रात तक नाट्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 30 दिसंबर को कार्यक्रम समापन के दिन पूरे शहर में भव्य रंग यात्रा निकाली जाएंगी। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की टीम अपने-अपने परिधानों में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ झांकी प्रस्तुत करेंगे। संध्या काल से मध्य रात्रि तक पारितोषिक वितरण किया जाएगा। निदेशक कौशलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभिनव कला संगम परिवार की अपनी प्रबलता , संबल , एकजुटता बरकरार रखते हुए जिले के सभी सामाजिक आयोजन एवं कला सांस्कृतिक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
एसडीएम ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी, और हर स्तर से अभिनव कला संगम को सहयोग किया जाएगा। एएसपी अतुलेश मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी बिंदु को चिन्हित किया जाएगा। आने वाले सभी टीमों के विवरण की जानकारी लेकर रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक जाने व कार्यक्रम समाप्ति तक सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। अकस सदस्यों ने बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसडीएम व एएसपी को बुके देकर सम्मानित किया। बैठक में संस्था के संरक्षक भूपेंद्र नारायण सिंह, सीमल सिंह, कोषाध्यक्ष शिवजी गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय यादव, सह सचिव मुकुल मणि, रवि तिवारी, विनय कुशवाहा समेत अन्य उपस्थित थे।

