crossorigin="anonymous"> ‘सकिंदर’ के बाद ‘किक 2’ में दिखेंगे सलमान खान - Sanchar Times

‘सकिंदर’ के बाद ‘किक 2’ में दिखेंगे सलमान खान

Spread the love

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान के फैंस उनकी अपक¨मग फिल्म ‘सकिंदर’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसी बीच प्रशंसकों को एक और अच्छी खबर सुनाई गई है। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की 2014 में आई फिल्म ‘किक‘ के सीक्वल की घोषणा कर दी है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान खान का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस मोनोक्रोम तस्वीर में सलमान कैमरे की ओर पीठ करके खड़े हैं।

58 वर्षीय सुपरस्टार स्लीवलेस ब्लैक टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया कि यह एक शानदार ‘किक 2’ का फोटो शूट है जिसे फिल्म ‘सकिंदर’ के सेट से शेयर किया जा रहा है। बता दें कि 2014 में रिलीज हुई एक्शन कॉमेडी किक नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी फिल्म थी। यह 2009 की तेलुगू फिल्म का रीमेक थी। इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे। सकिंदर की बात करें तो सलमान ने पिछले महीने अपने प्रशंसकों से साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर की थी, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।


Spread the love