
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज के कोर्ट ने भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित अभिनेता पवन सिंह को आज सासाराम के एसीजेएम-3 के कोर्ट ने बरी कर दिया। उन पर लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन का मामला था। बता दे की संझौली थाना क्षेत्र मे मानक से अधिक गाड़ियां लेकर चुनाव में चलने पर उन पर केस दर्ज हुआ था। इस मामले में चार गवाहों की गवाही हुई। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बड़ी कर दिया।
बता दे कि अभी भी चार अन्य मामले पवन सिंह पर लंबित है। जिसमें फिलहाल चार्जशीट नहीं हुआ है। अभिनेता पवन सिंह के अधिवक्ता पवन कुमार ने बताया कि केस संख्या 70/2024 में तमाम कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कोर्ट ने उन्हें बरी किया है। अभी भी उन पर चार केस चल रहे है, जो कोर्ट में लंबित है। बता दे की पवन सिंह इस दौरान कोर्ट में हाजिर हुए।
