crossorigin="anonymous"> भाजपा ने कांग्रेस पर अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के एजेंडे को आगे बढ़ाने का लगाया आरोप - Sanchar Times

भाजपा ने कांग्रेस पर अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के एजेंडे को आगे बढ़ाने का लगाया आरोप

Spread the love

संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी देशद्रोही हैं

ST.News Desk : भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी भारत को अस्थिर करने के लिए अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। यह आरोप उस वक्त सामने आया जब फ्रांसीसी अखबार मीडियापार्ट ने 2 दिसंबर को एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया था कि सोरोस ने ओसीसीआरपी को वित्तीय सहायता दी है। रिपोर्ट में कहा गया था कि सोरोस का इस मीडिया संस्थान से संबंध भारत की विकास कहानी पर गुप्त हमले का हिस्सा है।

भा.ज.पा. के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह साबित हो चुका है कि कुछ शक्तियां भारत की एकता और संप्रभुता को नुकसान पहुँचाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि जॉर्ज सोरोस, ओसीसीआरपी और राहुल गांधी के बीच एक त्रिकोणीय गठजोड़ है, और यह गठजोड़ भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है।” पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी देशद्रोही हैं और उन्होंने कांग्रेस नेता को “गद्दार” कहने में कोई झिझक नहीं जताई।

पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि ओसीसीआरपी, जो एक वैश्विक मीडिया एजेंसी है, को सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा, “ओसीसीआरपी सोरोस और अमेरिका के हितों के अनुरूप काम करती है, और राहुल गांधी इसके आदेशों का पालन करते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने 2021 में ब्राजील द्वारा भारत से वैक्सीन का ऑर्डर रद्द करने के मामले का हवाला देते हुए कहा कि ओसीसीआरपी ने इस खबर को प्रकाशित कर भारत की छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी।

भा.ज.पा. ने दावा किया कि इस प्रकार के प्रयास भारत की प्रगति को रोकने और उसकी छवि को धूमिल करने के लिए किए जा रहे हैं, और कांग्रेस इसका हिस्सा बनकर इस खेल में शामिल हो रही है।


Spread the love