
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

बड़हरी थाना क्षेत्र के हरिनामपुर गांव में गुरुवार को गोली चलने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान गांव के ही सुदर्शन प्रसाद को गोली लग गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही घायल भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके घर से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली किसने और किस कारण चलाई।
घायल सुदर्शन प्रसाद ने बताया कि वह घर के पास खड़ा था, तभी एक व्यक्ति ने गोली मार दी और फरार हो गया।
वहीं चौकीदार राकेश पासवान ने बताया कि शुरू में खुद से गोली लगने की सूचना मिली थी, लेकिन छापेमारी में घर से कट्टा और कारतूस बरामद हुआ।
होमगार्ड भवानी मिलन पाल ने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे बाजार के पास से पकड़ा गया। उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला।
