
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

नोखा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद अनिता देवी ने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जो सम्मान मुझे दिया है, उसे मैं आजीवन नहीं भूल सकती और न ही उनका ऋण कभी चुका सकती हूँ।”

अनिता देवी ने आगे कहा कि नोखा की जनता की भी वे ऋणी हैं, जिन्होंने दो बार उन्हें अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजा। उन्होंने कहा, “लालू जी ने मुझे कैबिनेट मंत्री बनाकर नोखा की जनता का सम्मान और गौरव बढ़ाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी मुझे अपार जनसमर्थन मिलेगा।”
पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिता देवी ने यह भी कहा कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव प्रयासरत रही हैं और आगे भी रहेंगी।
