crossorigin="anonymous"> सासाराम में एनडीए पर बरसे तेजस्वी के सिपाही विजय महतो, बोले– रोहतास को अब तक विकास से वंचित रखा गया - Sanchar Times

सासाराम में एनडीए पर बरसे तेजस्वी के सिपाही विजय महतो, बोले– रोहतास को अब तक विकास से वंचित रखा गया

Spread the love

सासाराम
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिले के सासाराम में रविवार को पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष विजय कुमार महतो ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान महतो ने कहा कि धार्मिक और ऐतिहासिक पहचान रखने वाले रोहतास जिले का आज तक समुचित विकास नहीं हो पाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों की लगातार अनदेखी की है। उन्होंने राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलएम) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर भी तंज कसते हुए कहा कि परिसीमन से पहले यहां के युवाओं को शिक्षा और रोजगार की ज़रूरत है, लेकिन इन नेताओं का ध्यान इन बुनियादी मुद्दों पर नहीं है।

महतो ने कहा कि रोहतास जिले में आज तक एक भी विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं की गई, जबकि बंद पड़े उद्योगों को पुनः शुरू करने या नए उद्योगों को लगाने की कोई गंभीर पहल नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि प्रधान इस जिले में किसानों के लिए ‘किसान हाट’ जैसी सुविधाओं का अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया।

पर्यटन को लेकर उन्होंने कहा कि धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों से भरपूर रोहतास को पर्यटन मानचित्र पर आगे लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। विजय महतो ने यह दावा भी किया कि यदि पार्टी उन्हें अवसर देती है, तो वे रोहतास को बिहार के अग्रणी विकासशील जिलों की कतार में खड़ा करेंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में जिले में किए गए 500 करोड़ के शिलान्यास कार्यक्रम पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि घोषणाओं के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है, जिससे आम जनता में असंतोष है। महतो ने कहा कि अबकी बार जनता किसी के झांसे में आने वाली नहीं है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *