
12 से 17 सितंबर तक 60 टीमों के बीच होगा मुकाबला
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

खबर सासाराम से है, जहां इस बार सीबीएसई राष्ट्रीय खेल 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 12 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगी, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी की कुल 60 टीमें भाग लेंगी। अभी तक 55 टीमों ने भागीदारी की पुष्टि कर दी है।

खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में विदेशों में संचालित सीबीएसई स्कूलों की भी भागीदारी संभावित है। अबू धाबी और कुवैत से आने वाली टीमें भी इसमें हिस्सा ले सकती हैं। इस प्रतियोगिता में 850 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
मुख्य मुकाबले 13 सितंबर से शुरू होंगे और इसकी मेजबानी सासाराम के जमुहार स्थित नारायण वर्ल्ड स्कूल को दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी आयोजन के बाद यह पहली बार है जब सीबीएसई का नेशनल लेवल कबड्डी टूर्नामेंट बिहार में आयोजित किया जा रहा है, जिससे आयोजकों और स्थानीय खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।

