
ST. News Desk : बिहार पुलिस को चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सप्ताह पटना के एक अस्पताल में पैरोल पर बाहर आए अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मिलकर चलाए गए संयुक्त अभियान में हुई।

सूत्रों के अनुसार, हत्या को अंजाम देने के बाद तौसीफ पश्चिम बंगाल भाग गया था और कोलकाता के आनंदपुर इलाके में छिपा था। वहीं से उसे पकड़ा गया। तौसीफ के साथ निशु खान और दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ जारी है।
हत्या की साजिश: दोस्त से दुश्मन बने शेरू सिंह का नाम आया सामने प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस हमले की साजिश चंदन के पुराने मित्र और अब दुश्मन बन चुके शेरू सिंह ने रची थी। चंदन और शेरू की मुलाकात भागलपुर जेल में हुई थी, जहां से उनके रिश्तों में दरार आ गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों 2011 में आठ हत्याओं के मामलों में सह-आरोपी रह चुके हैं, जिनमें पटना के व्यवसायी राजेंद्र केशरी की बहुचर्चित हत्या भी शामिल है। हालांकि, उस मामले में चंदन को पहले फांसी की सजा सुनाई गई थी, जिसे पटना हाईकोर्ट ने फरवरी 2020 में आजीवन कारावास में बदल दिया था।
घटना का सीसीटीवी में खुलासा
घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें सुबह 7:13 बजे तौसीफ अस्पताल के बाहर आता दिखाई देता है। उसके साथ एक हेलमेट पहना युवक और बैग लिए कुछ अन्य व्यक्ति भी नजर आते हैं। कुछ ही पलों बाद चार अन्य लोग टोपी पहनकर आते हैं और फिर सभी मिलकर अस्पताल के अंदर प्रवेश करते हैं। करीब 7:20 बजे चंदन को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी जाती है।
हिरासत में लिए गए अन्य आरोपी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में कम से कम छह लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। तौसीफ समेत पांच हमलावर हथियारों से लैस होकर सीधे अस्पताल में घुसे थे। निशु खान के घर पर पूरी साजिश रची गई थी, यह जानकारी प्रारंभिक पूछताछ से सामने आई है। तौसीफ को कोलकाता में अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जाएगा। वहीं अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि पूरी साजिश की परतें खोली जा सकें।
