crossorigin="anonymous"> सासाराम में साईं बाबा की पालकी यात्रा, शहरवासियों ने किया स्वागत - Sanchar Times

सासाराम में साईं बाबा की पालकी यात्रा, शहरवासियों ने किया स्वागत

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

आज सासाराम में साईं बाबा की पालकी यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के बहुत से लोग शामिल हुए। यात्रा सासाराम के रोजा रोड से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करती हुई निकली। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पालकी का स्वागत किया, और भक्तों को पानी, चाय व अन्य सत्कार प्रदान किया। इस दौरान भक्तों ने साईं बाबा का भजन गाते हुए नगर भर में यात्रा की।

साईं बाबा के भक्तों का कहना है कि साईं बाबा ने सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया है, और उनकी teachings से हर धर्म के लोग प्रेरित होते हैं। यहां तक कि साईं बाबा के जीवन से प्रेरित होकर, विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और उनकी आराधना करते हैं। यह यात्रा न केवल धार्मिक एकता का प्रतीक थी, बल्कि यह संदेश देती है कि साईं बाबा का मार्ग सभी के लिए है, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय से हों।


Spread the love