
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान एक खास घटना हुई। जब सीएम राजकीय मध्य विद्यालय बेलाढी पहुंचे, तो उन्हें स्कूल के छात्रों द्वारा बनाई गई 3D तस्वीर दिखाई गई। यह तस्वीर तिलौथू के हाई स्कूल के छात्रों द्वारा 3D मशीन के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार की बनवायी गई थी।
सीएम ने तस्वीर का अवलोकन करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों तथा स्कूल की सराहना की। उन्होंने 3D तकनीक से बनी तस्वीर को देखकर अपनी खुशी जाहिर की।
सीएम के दौरे के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय बेलाढी में एक स्पेस एग्जीबिशन भी आयोजित किया गया था, जहां यह 3D तस्वीर प्रदर्शित की गई। बताया जाता है कि यह तस्वीर एक डिजिटल इक्विपमेंट के माध्यम से बनाई गई थी।
इसके बाद, स्कूल प्रबंधन ने इस तस्वीर को मुख्यमंत्री हाउस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
(मौकू राम (प्रधानाध्यापक), राजकीय मध्य विद्यालय, तिलौथू)
(नूतन कुमारी (शिक्षिका))
