
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 फरवरी को अपनी प्रगति यात्रा के तहत सासाराम आएंगे, जहां वह लगभग एक हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे, जिनका मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे। साथ ही, वह जीविका की दीदियों से भी बातचीत करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में चेनारी के मल्हीपुर, बादलगढ़ और संझौली प्रखंड के बाजितपुर सहित सासाराम में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इन योजनाओं को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं।
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं, रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी भी तरह की यातायात की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
यह कार्यक्रम सासाराम में एक ऐतिहासिक घटना साबित होने की संभावना है, जिसमें मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
