
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के तकिया बाजार स्थित तिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा श्रीशंकर पुरी तकिया स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर पूरे नगर का भ्रमण करती हुई निकली। शोभायात्रा के दौरान हाथी-घोड़ा, गाजा-बाजा और भव्य झांकियां भी शामिल थीं, जो यात्रा की धूमधाम को और बढ़ा रहे थे।

यह शोभायात्रा श्री शंकर ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर निकाली गई थी, जो शंकर पुरी तकिया में महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाला है। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए और भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।
इस शोभायात्रा में सासाराम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सतेन्द्र साह, चंद्रशेखर सिंह, धौड़ाड मुखिया जयशंकर शर्मा, उप मेयर सत्यवंती देवी, संतोष कुमार सिंह, लल्ली मेहता, अजय कुमार, सोनू मेहता, अरविंद महतो समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। महाशिवरात्रि तक इस आयोजन को लेकर उत्साह बना रहेगा।
