
ST.News Desk , New Delhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जन-सेवा की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा के नेता डॉ. राममनोहर लोहिया की विचारधारा से भटक गए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि “लोहिया जी ने रामायण मेला शुरू किया था, लेकिन आज की समाजवादी पार्टी रामभक्तों पर गोली चलवाती है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो श्रीराम का विरोध करेगा, उसकी “दुर्गति तय है”। उन्होंने आगे कहा कि भारत का धर्म सनातन धर्म है और यही इसकी आत्मा है। उनका यह बयान राजनीतिक मंच पर सपा के राम विरोधी रुख को निशाने पर लेने की मंशा को साफ़ दर्शाता है।
जनता दर्शन में सुनीं 200 से अधिक शिकायतें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 200 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। ज़्यादातर शिकायतें भूमि विवाद और अवैध अतिक्रमण से जुड़ी थीं। महिलाओं ने विशेष रूप से अपनी जमीनों पर जबरन कब्जा किए जाने की बात कही। CM योगी ने इन मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को निर्देश दिया कि “कार्रवाई त्वरित और सख्त होनी चाहिए ताकि पीड़ित को स्पष्ट रूप से न्याय मिलता दिखे।”
बीमारों को मदद का भरोसा
गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के विषय में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इलाज के लिए किसी को धन की कमी से जूझना न पड़े। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि रोगियों की रिपोर्ट का तुरंत मूल्यांकन कर लागत का अनुमान तैयार किया जाए और फंड की व्यवस्था तुरंत की जाए।
“किसी को डरने की जरूरत नहीं”
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को भरोसा दिलाया कि “किसी को भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। हर समस्या का समाधान किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जनता दर्शन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शासन की पारदर्शिता और संवेदनशीलता का प्रमाण है, जहां आम नागरिक की आवाज को सबसे ऊंचा स्थान दिया जाता है।
