crossorigin="anonymous"> बसंतपुर गाँव के प्राचीन ठाकुरबारी का गुम्बद ध्वस्त, जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों में चिंता - Sanchar Times

बसंतपुर गाँव के प्राचीन ठाकुरबारी का गुम्बद ध्वस्त, जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों में चिंता

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

चेनारी प्रखंड के बसंतपुर गाँव स्थित प्राचीन ठाकुरबारी का एक गुम्बद अचानक ध्वस्त हो गया, जिससे मंदिर परिसर को काफी नुकसान पहुँचा है। इस घटना के बाद पूरे गाँव में चिंता व्याप्त है और इसके जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीण लगातार मंथन कर रहे हैं।

बसंतपुर निवासी एवं समाजसेवी रामपुकार पाण्डेय उर्फ़ मान बाबा ने बताया कि इस ठाकुरबारी का निर्माण उनके पूर्वज स्वर्गीय पंडित बहादुर पाण्डेय द्वारा कराया गया था। उन्होंने कहा कि गुम्बद के धराशायी होने के बाद अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि इसका पुनर्निर्माण किस प्रकार और कब तक हो पाएगा।

मान बाबा ने बताया कि ठाकुरबारी में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएँ लेकर आते हैं, जो पूर्ण होती हैं। आज भी यहाँ नियमित रूप से महाप्रसाद का भोग लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्राचीन धरोहर को संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे आगे आकर इस पौराणिक धरोहर के संरक्षण और जीर्णोद्धार में सहयोग करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धरोहर सुरक्षित रह सके।


Spread the love