सपा ने करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवान और मीरापुर से अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए हैं
ST.News Desk : कांग्रेस पार्टी ने आगामी उत्तर प्रदेश उपचुनावों में अपने उम्मीदवार न उतारने का निर्णय लिया है और समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन देने की घोषणा की है। सपा ने करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवान और मीरापुर से अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए हैं।
एआईसीसी के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक तनाव के बीच इंडिया गठबंधन का लक्ष्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी उपचुनावों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में सहयोग करेगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “बात सीट की नहीं, जीत की है” और इस रणनीति के तहत सभी 9 सीटों पर सपा का चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ इस्तेमाल होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस और सपा एक बड़ी जीत के लिए एकजुट हैं और इंडिया गठबंधन नये अध्याय की शुरुआत करने जा रहा है।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि इस सहयोग से सपा की शक्ति में कई गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के संविधान, सौहार्द और जनहित का सम्मान बचाने का है, और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जीत का संकल्प लेना चाहिए।
राहुल गांधी के साथ साझा की गई तस्वीर में, अखिलेश ने कहा कि उनका लक्ष्य ‘संविधान, आरक्षण और सौहार्द’ को बचाना है और ‘बापू-बाबासाहेब-लोहिया’ के सपनों का देश बनाना है।