हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
सासाराम में 27 दिसंबर 2024 को हुए बादल सिंह हत्याकांड की जांच के लिए अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की टीम आज सासाराम पहुंची। इस मामले में सासाराम के तात्कालिक यातायात डीएसपी आदिल बेलाल पर आरोप है कि उन्होंने जन्मदिन मना रहे युवकों पर फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप बादल सिंह नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।
रोहतास पुलिस ने इस गंभीर मामले को सीआईडी को सौंप दिया है, और सीआईडी के डीआईजी IPS जयंत कांत खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस दौरान एफएसएल की टीम भी जांच प्रक्रिया में शामिल है। अधिकारियों ने घटनास्थल पर अपनी जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं:
पहले मुकदमे में यातायात डीएसपी के अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
दूसरा एफआईआर पुलिस ने दर्ज किया।
तीसरी एफआईआर मृतक बादल सिंह के भाई ने दर्ज कराई, जिसमें तात्कालिक यातायात डीएसपी आदिल बेलाल पर बादल सिंह की हत्या का आरोप लगाया गया है।
अब पूरे मामले की जांच सीआईडी द्वारा की जा रही है और अधिकारियों ने जांच के दिशा-निर्देश देने शुरू कर दिए हैं।