
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो

खबर सासाराम से है। आज महाअष्टमी है तथा आज कालरात्रि की पूजा है। ऐसे में सासाराम के प्राचीन ताराचंडी देवी स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी है। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु विशेष पूजा अर्चना में लगे हुए हैं। चुकी पहाड़ी के गुफा में देवी अवस्थित है ऐसे में यहां पूजा अर्चना करने से लोगों को देवी का भक्ति प्राप्त होता है।
ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे हृदय से नवरात्र में पूजा आराधना करते हैं, उनकी तमाम मनोकामनाएं सिद्ध हो जाती हैं। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमर रही है। चारों ओर देवी की जयकारा गूंज रहा है।
वैसे तो ताराचंडी में सालों भर भक्तों का ताता लगा रहता है। लेकिन नवरात्र में विशेष पूजा अर्चना की परंपरा है। शारदीय नवरात्र में 9 दिनों तक यहां मेला लगता है। वही माता को हलवा और पुरी का भोग लगाया जाता है। इस देवी ताराचंडी के प्रति यहां के लोगों की अपार श्रद्धा
