crossorigin="anonymous"> DC के खिलाफ जीत के बाद RCB खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में मनाया जश्न - Sanchar Times

DC के खिलाफ जीत के बाद RCB खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में मनाया जश्न

Spread the love

आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 62वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने अपने ड्रेसिंग रुम में जमकर मस्ती करते हुए जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के साथ आरसीबी लगातार पांच जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। उनके पास अभी भी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। अब आरसीबी क्वालीफाई करने के लिए दूसरे टीमों पर भी निर्भर करेगी।

दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जहां आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए।


Spread the love