crossorigin="anonymous"> फजलगंज स्टेडियम में एनडीए की जनसभा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने वर्चुअल रूप से किया संबोधन - Sanchar Times

फजलगंज स्टेडियम में एनडीए की जनसभा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने वर्चुअल रूप से किया संबोधन

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) की प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा के समर्थन में गुरुवार को चुनावी जनसभा आयोजित की गई।

सभा को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मौसम खराब रहने के कारण व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से वर्चुअल रूप से संबोधित किया। प्रदेश की विकास के लिए एनडीए को जीतने की अपील की। सभा में एनडीए नेताओं ने महागठबंधन पर तीखे प्रहार किए।

एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि एनडीए शासन से पहले बिहार जंगलराज झेल चुका है। उस दौर में अपराधियों का बोलबाला था, शाम ढलते ही बाजार बंद हो जाते थे और चंदा वसूली और अपहरण का उद्योग चलता था। विरोध करने पर लोगों की हत्या कर दी जाती थी। अब एनडीए सरकार विकास और सुरक्षा की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास की एनडीए है, वहीं दूसरी ओर लालू यादव और शहाबुद्दीन जैसी सोच वाला महागठबंधन है। फर्क सिर्फ मुखौटे का है पहले लालू थे, अब तेजस्वी हैं, लेकिन विचारधारा वही पुरानी है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में शांति व्यवस्था और सुकून रहेगा तभी लोग चैन से जीवन जी पाएंगे। 2005 से पहले की सरकार को पटना हाईकोर्ट ने स्वयं जंगलराज कहा था, यह किसी पार्टी की बात नहीं है।
सभा को प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा, उनके पुत्र दीपक कुमार, पुत्रवधू साक्षी मिश्रा, सहित कई एनडीए नेताओं ने भी संबोधित किया। पुत्र ने कहा कि एनडीए समर्थित स्नेहलता कुशवाहा को जीतते है ताकि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जारी रहे और सासाराम में ट्रीपल इंजन की सरकार आए। ताकि, क्षेत्र का तेजी से विकास हो।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *