crossorigin="anonymous"> डंफर और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत, सड़क जाम कर प्रदर्शन - Sanchar Times

डंफर और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत, सड़क जाम कर प्रदर्शन

Spread the love

हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

नगर निगम सासाराम के बेदा नहर के समीप मंगलवार की सुबह एक डंफर और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मरने वालों में एक वनकर्मी इंद्रदेव सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं, जो माली का काम करते थे। वहीं दूसरे मोरसराय निवासी 45 वर्षीय भोला पासवान एक किसान थे।

टक्कर में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जानकारी दी गई की तेज रफ्तार डंफर और आटो की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि ऑटो में सवार तीन से चार लोग सासाराम की तरफ आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंफर ने ऑटो को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर हीं दो लोगों की मौत हो गई।

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुरानी जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने एवं डंफर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हालांकि सड़क की जाम की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर तत्काल सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार एवं नगर थाने की पुलिस पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को सड़क से हटाया, लेकिन इस क्रम में लगभग 2 से 3 घंटे तक शहर की मुख्य सड़क बाधित रही और सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में वाहन फंसे रहे। घटना को लेकर डीसीपी दिलीप कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराकर सड़क से हटा दिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love