crossorigin="anonymous"> रोहतास जिले में भूमिहीनों का विरोध, पर्चा मिलने के बावजूद अब तक जमीन नहीं मिली - Sanchar Times

रोहतास जिले में भूमिहीनों का विरोध, पर्चा मिलने के बावजूद अब तक जमीन नहीं मिली

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले में भूमिहीनों को सरकार के निर्देश पर दिए गए पर्चों के बाद भी अब तक भूमि उपलब्ध नहीं होने से लोग नाराज हो गए हैं। आज बड़ी संख्या में भूमिहीन पर्चाधारी सासाराम कलेक्ट्रेट पहुंचे और गेट बंद कर दिया। यहां पहुंचने के बाद लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी से नेतृत्वकर्ताओं को मिलने की अनुमति मिली।

भाकपा माले के महासचिव अशोक बैठा, जो इस आंदोलन के नेतृत्वकर्ता थे, ने कहा कि सरकार के निर्देश पर भूमिहीनों को पर्चा तो दिया गया, लेकिन अब तक उन्हें भूमि नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि कई बार जिलाधिकारी (डीएम) से लेकर सर्किल ऑफिसर (सीओ) तक इस मुद्दे पर गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

अशोक बैठा ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद रोहतास जिले के सासाराम, दावथ, दिनारा, राजपुर, नौहटा और अन्य प्रखंडों के अंचलाधिकारी भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराने में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा, “अंचलाधिकारी जिलाधिकारी के आदेश को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे भूमिहीन पर्चाधारी आक्रोशित हैं।”

भूमिहीनों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें भूमि नहीं दी जाती तो वे अपना पर्चा वापस ले लेंगे।

बाइट – अशोक बैठा, भाकपा माले महासचिव


Spread the love