
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी के पास चेनारी में स्थित प्राचीन गुप्ता धाम गुफा में जिला प्रशासन की पूरी टीम ने पहुंचकर शिवालय की स्थिति का जायजा लिया। इस निरीक्षण में जिलाधिकारी उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार के अलावा वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
इस दौरान, इलाके में पर्यटन की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलने लायक सड़क बनाने पर भी चर्चा की गई, ताकि पर्यटकों को सुविधा मिल सके।
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि विशेष रूप से श्रावणी मेला के दौरान इस स्थान पर भारी भीड़ इकट्ठा होती है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मेला की सुविधाओं को लेकर अभी से ही तैयारी की जाएगी। इसके अलावा, पर्यटन दृष्टिकोण से दूर-दराज से आने वाले लोगों को सहूलियत प्रदान करने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं।
