crossorigin="anonymous"> सासाराम मंडल कारा का जिला जज अनुज कुमार जैन ने किया निरीक्षण - Sanchar Times

सासाराम मंडल कारा का जिला जज अनुज कुमार जैन ने किया निरीक्षण

Spread the love

जिला जज , एसपी, प्रभारी डीएम व न्यायिक अधिकारियों ने बंदियों से जाना उनका हाल-चाल

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम जिला जज अनुज कुमार जैन ने मंगलवार को मंडल कारा सासाराम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला एसपी रौशन कुमार, प्रभारी डीएम विजय कुमार पांडेय, और अन्य न्यायिक तथा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। जज साहब ने सभी बंदी वार्ड और महिला वार्ड का दौरा किया और बंदियों से बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान खासतौर पर जाति, धर्म और सामाजिक स्तर से जुड़े भेदभाव के बारे में बंदियों से सवाल किए गए। बंदियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जेल में जाति, धर्म या सामाजिक स्तर के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है, और सभी के लिए समान सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

यह निरीक्षण सामाजिक संस्था सुकन्या बनाम भारत सरकार के मामले में अदालत द्वारा जेलों में जातिगत वर्गीकरण की शिकायत के बाद किया गया था। इस मामले में अदालत ने सभी जेलों में जांच का आदेश दिया था। जिला जज ने कारा की साफ-सफाई और विधि व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कारा अस्पताल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला जज ने संसीमित बंदियों के बच्चों से भी बातचीत की और उन्हें टॉफी दी। इसके अलावा, उन्होंने बंदियों की समस्याएं सुनी और विजिटर बुक में जेल की विधि व्यवस्था को लेकर अनुकूल प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि कारा में कहीं गंदगी नहीं मिली, और कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या या गंभीर मरीज भी नहीं पाया गया।

इस मौके पर सीजेएम सचिन कुमार, डालसा सचिव राकेश कुमार, जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय, भवन निर्माण विभाग के एसडीओ सच्चिदानंद, डॉ. कुमार जनमेजय, जेल उपाधीक्षक केके झा, सहायक अधीक्षक सुरेश प्रसाद और अन्य कारा कर्मी भी उपस्थित थे।


Spread the love