
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 (संशोधित नियम-1995) के अंतर्गत जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार और उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
बैठक में जानकारी दी गई कि अधिनियम के तहत अब तक कुल 138 पीड़ित एवं उनके आश्रितों को ₹86,50,150 (छियासी लाख पचास हजार एक सौ पचास रुपए) की सहायता राशि का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही हत्या के मामलों में प्रभावित कुल 57 पेंशनधारियों को ₹5,000 मासिक मूल पेंशन के साथ महंगाई भत्ता भी प्रदान किया गया है। इन पेंशनधारियों को मई, जून और जुलाई 2025 के लिए कुल ₹9,84,150 की राशि दी गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को समय पर सहायता राशि और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में समिति के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थे।
मुख्य बिंदु:
अधिनियम के तहत 138 पीड़ितों को ₹86.5 लाख का भुगतान
हत्या मामलों के 57 पेंशनधारियों को तीन माह की पेंशन सहित ₹9.84 लाख वितरित
डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
एसपी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद
पीड़ितों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश
